scorecardresearch
 
Advertisement

पहले इस्तीफा, फिर खुलकर आक्रमण, आखिर क्यों Sidhu पर तमतमाए हैं Amarinder?

पहले इस्तीफा, फिर खुलकर आक्रमण, आखिर क्यों Sidhu पर तमतमाए हैं Amarinder?

शनिवार को पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद अमरिंदर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर करारा हमला बोला. अमरिंदर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का दोस्त बताया है. अमरिंदर ने ये तक कहा दिया कि सिद्धू नॉन-सीरियस और काहिल हैं. तब ही तो मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा. सिद्धू और अमरिंदर के बीच सियासी जंग तो बीते चार सालों से चल रही है. लेकिन अमरिंदर ने इस्तीफे के पहले सिद्धू पर सीधा वार नहीं किया था. देखें वीडियो.

The Punjab thriller ended with Captain Amarinder Singh's defeat. After Captain met with the governor on Saturday afternoon and submitted his and his council's resignations. But the Captain did not go quietly. He didn't hide his hurt. Captain attacks PCC Chief Navjot Singh Sidhu and sends a strong message to Congress leadership. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement