scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में थम नहीं रहा टकराव! देखें Amarinder को Sidhu ने क्या दी सलाह

Punjab Congress में थम नहीं रहा टकराव! देखें Amarinder को Sidhu ने क्या दी सलाह

पंजाब में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे स्टेट कांग्रेस की दरारें बढ़ती जा रही है. कांग्रेस का आंतरिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कांग्रेस पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद के अमरिंदर सिंह के सरकार पर बिजली के मुद्दे पर हमला बोला है और साथ में सलाह दी है. सिद्धू ने मांग की है कि निजी बिजली कंपनियों के साथ किए गए करारों को खत्म किया जाए. सिद्धू का मानना है कि इससे राज्य को 50 हजार करोड़ का लाभ होगा. साथ में बिजली चोरी की समस्या खत्म होगी. सरकार से अनुरोध किया है कि बाजार से कम दाम पर बिजली खरीदें. देखें वीडियो.

Rift in Congress unit of Punjab continues as the state to witness assembly elections in the coming months. Congress Punjab unit president Navjot Singh Sidhu advice Chief Minister Captain Amarinder Singh to end current agreements made with private power companies. Sidhu said- it will benefit around 50 thousand Crores to the state government. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement