scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka से मुलाकात के बाद Rahul Gandhi के घर पहुंचे Navjot Singh Sidhu, देखें

Priyanka से मुलाकात के बाद Rahul Gandhi के घर पहुंचे Navjot Singh Sidhu, देखें

दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू उनके घर पहुंचे हैं. प्रियंका गांधी से मिलने के बाद सिद्धू राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बुधवार को प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सिद्धू उनके बताए फॉर्मूले पर मान गए हैं. कांग्रेस पार्टी सिद्धू को दी जाने वाली अहम जिम्मेदारी को लेकर अगले 48 घंटे के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. अब सिद्धू राहुल से मिलने पहुंचे हैं. देखिए वीडियो.

Amid the internal tussle inside the Punjab Congress for several days, Navjot Singh Sidhu could soon be given major responsibilities by the national leadership of the Congress party. Sidhu had a meeting with Congress national general secretary Priyanka Gandhi Vadra in New Delhi on Wednesday. After meeting with Priyanka, Sidhu has now reached Rahul Gandhi residence. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement