scorecardresearch
 
Advertisement

इमारत पर चढ़ने से सल्फास खाने तक, Punjab के अस्थाई टीचर्स का जानलेवा प्रदर्शन

इमारत पर चढ़ने से सल्फास खाने तक, Punjab के अस्थाई टीचर्स का जानलेवा प्रदर्शन

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अस्थाई टीचर्स ने बुधवार को जानलेवा प्रदर्शन किया. शिक्षकों को चार साल पहले सत्ता में आने पर स्थाई करने का वादा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया था जो वो सत्ता पाकर भूल गए हैं. इसलिए टीचर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान अपनी मांगें पूरी कराने के लिए वे जान जोखिम में डालकर पुलिस की बस के नीचे लेट गए हैं, देखें ये वीडियो.

Contractual teachers of Punjab on Wednesday staged a huge protest against Captain Amarinder Singh’s Government. The protesters gathered from different districts demanded regularisation of their jobs, which Captain Amarinder Singh had promised them in 2015. A few contractual teachers also protested against the government after reaching the terrace of the Education board’s building. While one of the protestors consumed posionous in order to meet their demands. Watch this video.

Advertisement
Advertisement