scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab News: कनाडा से मिला इशारा.. पंजाब में शूटआउट, देखें कैसे हुआ प्रदीप सिंह का मर्डर

Punjab News: कनाडा से मिला इशारा.. पंजाब में शूटआउट, देखें कैसे हुआ प्रदीप सिंह का मर्डर

पंजाब के फरीदकोट में डेरा समर्थक प्रदीप सिंह की हत्या के पीछे कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार का हाथ ये अब साफ हो चुका है. लेकिन इससे बडी बात ये है कि ये पंजाब के खिलाफ एक बडी साजिश का हिस्सा है. साजिश जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लेकर पाक में छुपे बैठै खालिस्तानी तक शामिल हैं. प्रदीप सिंह कटारिया की दो दिन पहले 10 नवम्बर अलसुबह हुई इस हत्या ने दिल्ली और पंजाब को दहला दिया था. पंजाब और हरियाणा के तमाम शहरों को उसी वक्त अलर्ट किया गया था क्योंकि इस एक मर्डर के पीछे थी अंतराराष्ट्रीय साजिश इसके तार सीधे कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े थे. देखें ये रिपोर्ट

Dera Sacha Sauda follower Pradeep Singh, an accused in Bargari sacrilege case, was shot dead in Punjab’s Faridkot on Thursday by unidentified bike-borne assailants. Pradeep Singh was attacked when he was going to his shop in the morning. Watch full report.

Advertisement
Advertisement