Punjab Election Result: पंजाब में विधानसभा के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस में रार मची हुई है. सभी नेता एक दूसरे पर ही हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. लिहाजा पार्टी में आंतरिक कलह बढ़ गई है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'संपत्ति, आप क्या मजाक कर रहे हैं. वो तो गनीमत है कि चन्नी को राष्ट्रीय खजाना घोषित नहीं किया गया'. सुनील जाखड़ ने कहा कि हो सकता कि जो लोग चन्नी को वकालत कर रहे हैं, उनके लिए वह संपत्ति हों. लेकिन पार्टी पर वह एक बोझ से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि चन्नी के लालच ने पार्टी को और उन्हें खुद को नुकसान पहुंचा लिया है. देखें सुनील जाखड़ से खास बातचीत.