पंजाब में कांग्रेस की नई टीम ने कमान संभाल ली है. चरणजीत सिंह चन्नी ने अब से थोड़ी देर पहले नए सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी बनाए गए हैं. सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली. हालांकि शपथग्रहण में कैप्टन अमरिंदर सिंह नही आए. शपथग्रहण में देरी से पहुंचे राहुल गांधी ने नए सीएम और सिद्धू से मुलाकात की. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने दलित चेहरे पर दांव खेलकर एक साथ कई सारे निशाने लगाने की कोशिश की है. कांग्रेस के इस कदम पर वरिष्ठ अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने निशाना साधा है. चीमा ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस अपने फेलियर का चेहरा बनाने की कोशिश कर रही है. देखें और क्या बोले चीमा.
The Congress had picked Charanjit Singh Channi as the chief minister of Punjab, a day after Amarinder Singh resigned following a bitter power tussle in the party. As soon as the Charanjit Singh Channi took the oath of the Chief Minister of Punjab, opponents have started to attack Congress for the move. Now Akali Dal leader Daljit Cheema while talking to Aajtak, said that Channi is being made the face of failure. Watch.