scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab: मेडल जीतकर जिन्होंने बढ़ाया मान, उनसे ही Captain सरकार ने नहीं पूरा किया Employment का वादा!

Punjab: मेडल जीतकर जिन्होंने बढ़ाया मान, उनसे ही Captain सरकार ने नहीं पूरा किया Employment का वादा!

पंजाब के दर्जनों पैरा ओलंपिक एथलीट अपने स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल मेडल और अवार्ड लेकर पंजाब सीएम हाउस के बाहर पहुंच गए. उन्होंने कैप्टन सरकार से मांग की कि अगर उनसे जो सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है वो पूरा नहीं हो सकता तो उनसे ये तमाम स्टेट अवार्ड और मेडल वापस ले लिए जाएं. पैरा ओलंपिक प्लेयर यहां पर मेडल वापस करने के लिए पहुंचे थे, उनको पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया. पुलिस ने इन खिलाड़ियों के साथ धक्का-मुक्की की, इनके मेडल तोड़ दिए. जब खिलाड़ियों का मनोबल और मेडल दोनों पुलिस के हाथों तोड़ दिया तब चंडीगढ़ से दिल्ली तक अपनी कुर्सी बचाने दौड़ रहे कैप्टन ने वीडियो कॉल के जरिए फिर से जल्द इन खिलाड़ियों को रोजगार देने का भरोसा दिया है. देखें ये रिपोर्ट.

Para-athletes of various disciplines held a protest near the official residence of Punjab Chief Minister Amarinder Singh, demanding jobs from the state government. Having won accolades in national and international events, the protesting sportspersons said they wanted to return the awards given by the state as a mark of protest. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement