पंजाब में बाढ़ का कहर बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन इस बार की बरसात ने पंजाब के कई शहरों को पानी-पानी कर दिया है. मोहाली में तो इतनी बरसात हुई है कि कई शहरों में एक फ्लोर मकान डूब गए, कारें डूब गईं और शहर समंदर हो गया. देखें ये वीडियो.