scorecardresearch
 
Advertisement

Congress के भीतर Punjab का गृहयुद्ध, आलाकमान की बात नहीं मान रहे Captain अमरिंदर!

Congress के भीतर Punjab का गृहयुद्ध, आलाकमान की बात नहीं मान रहे Captain अमरिंदर!

पंजाब कांग्रेस में अमरिंदर और सिद्धू का झगड़ा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. आलाकमान का प्लान लेकर हरीश रावत चंडीगढ़ में हैं, कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी मुलाकात हो चुकी है. रावत का कहना है कि सोनिया गांधी का आदेश कैप्टन अमरिंदर जरूर मानेंगे तो उधर आज सुबह से नवजोत सिंह सिद्धू लॉबिंग करने में लगे हैं. उन्होंने पदयात्रा की है, विधायकों-मंत्रियों से मुलाकात कर दबाव भी बनाया है. इस सियासी संपर्क यात्रा के दौरान सिद्धू खामोश रहे. आजतक ने लगातार सवाल किए लेकिन सिद्धू की चुप्पी बनी रही. देखें ये वीडियो.

The political tussle between Amarinder and Sidhu in Punjab Congress has now reached a turning point. Harish Rawat is in Chandigarh with the plan of the high command, he has already met Captain Amarinder Singh. Rawat says that Captain Amarinder will definitely abide by Sonia Gandhi's order, while Navjot Singh Sidhu is engaged in lobbying since this morning. He has done meetings with MLAs and ministers and created pressure. Watch this video.

Advertisement
Advertisement