दूसरी लहर का कहर जहां कम हो रहा वहीं हालात बेहतर होने की उम्मीद बढ़ रही है. लेकिन पंजाब के वन मंत्री सुधरते हालात को बिगाड़ने पर तुले हैं. मंत्रीजी कोरोना पर जीत हासिल करने के कार्यक्रम में शामिल हुए और कुछ ही देर बाद कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने वाले शादी समारोह में नज़र आए. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह इन दिनों पंजाब को कोरोना मुक्त बनाने के लिए मिशन फतेह 2.0 चला रहे हैं. मंत्री जी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने संगरूर पहुंचे थे जहां इन्होंने ज्ञानवर्धक बातों की गंगा बहा दी. राज्य में कोरोना विस्फोट के लिए जनता को कठघरे में खड़ा कर दिया और फिर कुछ ही देर बाद जनाब एक शादी समागम में पहुंच गए. देखें वीडियो.
At a time when there has been a rise in coronavirus infections and the state government has been appealing to people to follow Covid-appropriate behavior, a Punjab minister has openly violated the guidelines as he was seen without a face mask and not adhering to social distancing. Watch the video for more information.