मोहाली के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर में सोमवार देर शाम हुए धमाके में आतंकी साजिश को लेकर पंजाब पुलिस अब तक तो खामोश है लेकिन सूत्रों के जरिये जो खबरें आ रही हैं, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि इसके पीछे सीमा पार से ऑपरेट कर रहे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शुरुआती जांच में ये जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का ग्राउंड वर्कर धमाके के वक्त पंजाब खुफिया विभाग की इमारत के आस पास था. मोहाली में धमाके की जगह से करीब एक किलोमीटर के दायरे में एक रॉकेट लांचर मिला है। मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय में सोमवार देर शाम धमाका हुआ था। रॉकेट लाचंर आरपीजी-22 रूस का बना हुआ है.
A huge revelation has been made in the Mohali blast case. A rocket launcher was found within a radius of one kilometer from the blast site in Mohali. The Rocket Launcher RPG-22 is made in Russia. Pakistani connection has also been found in this blast. Watch this report.