पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए BSF जल, थल और आकाश तीनों जगहों पर मुस्तैदी से निगरानी करती है. आजतक की टीम सतलुज नदी पर BSF जवान की तैयारी को कवर करने पहुंची, जहां देखा गया कि भारत के जवान दिन-रात किस तरीके से सीमाओं को सुरक्षित कर रहे हैं और सर्दीयों में एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड होती है तो वहीं दूसरी तरफ नदी की भाप से कोहरा बन जाता है और फिर पाकिस्तान आतंकी साजिश रचने के लिए इसका फायेदा उठाने की कोशिश करता है. लेकिन बीएसएफ किस तरीके से हर नापाक हरकत को नेस्तनाबूद करती है, इस पर आजतक से बात की बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने. देखें ये रिपोर्ट.