scorecardresearch
 
Advertisement

Patiala Violence: पटियाला में एक्शन और टेंशन, हटाए गए IG, इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

Patiala Violence: पटियाला में एक्शन और टेंशन, हटाए गए IG, इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तानी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी के साथ बैठक की. शिवसेना बाला साहेब नाम के संगठन ने मार्च निकाला था, जिसमें खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने के बाद विवाद बढ़ गया था. हिंसा का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोग हवा में तलवार लहराते दिख रहे हैं. भ्रामक खबरों को लेकर भी पुलिस बहुत सतर्क है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. देखें ये वीडियो.

There was a rift between Shiv Sena party workers and Khalistan supporters in Patiala on Friday. Shiv Sena began shouting anti-Khalistan slogans when violence broke out. Patiala has been placed under curfew, and internet access is restricted. Check out this video.

Advertisement
Advertisement