पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को पंजाब पुलिस ने खत्म कर दिया है. करीब 800 किसानों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर भी शामिल हैं. पुलिस ने किसानों के टेंट और ढांचों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है.