जम्मू-कश्मीर के बाद अब पंजाब में ड्रोन अटैक का साया मंडरा रहा है. पंजाब पुलिस ने टिफिन बॉक्सों में भरे विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान की सीमा से लगे गांवों से बरामद होने का दावा किया है. पंजाब पुलिस के चीफ दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले पर काम कर रही है. यही नहीं गुप्ता ने संदेह जताया कि आईईडी विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड्स को सीमा पार से ड्रोन के जरिए गिराया गया है. पंजाब पुलिस ने कहा कि जिस बैग में टिफिन बम था, उसमें कुछ अन्य विस्फोटक भी मिले हैं. पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की मदद ले रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
The Punjab Police has recovered an Improvised Explosive Device (IED), hand grenades and other ammunition packed in a bag from the Dalike village situated along the Indo-Pak border. According to the police, the package was delivered using a drone and contains five hand grenades, a hundred 9mm cartridges along with a tiffin bomb and three detonators. Watch this report.