scorecardresearch
 
Advertisement

Harish Rawat पर Amarinder Singh का पलटवार, पूछा- Navjot Singh Sidhu को तानाशाही की इजाजत क्यों मिली?

Harish Rawat पर Amarinder Singh का पलटवार, पूछा- Navjot Singh Sidhu को तानाशाही की इजाजत क्यों मिली?

अमरिंदर सिंह के बगावती तेवरों के बीच पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का बयान आया है. हरीश रावत ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसान विरोधी बीजेपी का मददगार नहीं बनना चाहिए. रावत ने आगे कहा कि यह वक्त सोनिया गांधी के साथ खड़े होने का है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को दो बार सीएम बनाया, उनका बहुत सम्मान किया. अब हरीश रावत की बातों पर पलटवार करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ महीनों से मुझ पर वफादारी का दवाब था. उन्होंने आगे पूछा कि पार्टी में सिद्धू को तानाशाही की इजाजत क्यों मिली? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Taking strong exception to Congress's Punjab in-charge Harish Rawat's remarks that Captain Amarinder Singh 'seems to be under some kind of pressure', the former Chief Minister replied Rawat's claims and allegations were 'outrageous'. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement