scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab: नवजोत सिद्धू से नाराज पर कैप्टन अमरिंदर चरणजीत चन्नी के साथ?

Punjab: नवजोत सिद्धू से नाराज पर कैप्टन अमरिंदर चरणजीत चन्नी के साथ?

अमृतसर का महत्व पंजाब की राजनीति में बहुत बड़ा है. वो इसलिए क्योंकि 2014 में नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे. चुंकि यहीं से वो दो बार सांसद बने थे. लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से नहीं उतारा. और बीजेपी-सिद्धू के बीच खट्टास यहीं से शुरू हो गई थी. मैदान में उतर अरुण जेटली. सामने थे कैप्टन अमरिंदर सिंह. मोदी लहर के बावजूद जीत कैप्टन की हुई थी. 2014 के चुनाव में कैप्टन ने कांग्रेस को बचाया और उसके बाद विधानसभा चुनाव हुए तो पार्टी की नैया पार लगाई. लेकिन आज की परिस्थितियों में कैप्टन बनाम सिद्धू परिस्थिति है कि कांग्रेस के लिए अब आने वाले समय चुनावों में क्या होगा सबके मन में सवाल उठने लगा है. तो मुख्यमंत्री पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी बने कांग्रेस की पहली पसंद. देखें पंजाब की राजनीति को लेकर श्वेता सिंह की अमृतसर से ये खास रिपोर्ट.

A dramatic Sunday in Punjab. After hours of speculation and name-dropping, Punjab finally gets its new Captain. The Punjab political drama finds its climax. A last-minute pick- Charanjit Singh Channi is all set to replace Amarinder Singh as the next Punjab Chief Minister. As the first Dalit to hold the high office. Punjab Cong in-charge Harish Rawat revealed the Cong Dalit card. Amarinder extends wishes to Channi. Angry with Navjot Singh Sidhu, Is Captain Amarinder with Channi? Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement