कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में आपस में वार छिड़ा हुआ है. पंजाब में कलह कथा के नए पन्ने खुलते जा रहे है और सिद्धू-कैप्टन की जंग और दंग कर रही है, दूसरे दलों को मुद्दा मिला तो वो खामोश नहीं बैठे. पंजाब में विवादित बयान देने वाले सिद्धू के सलाहकारों को इस्तीफा देना पड़ा लेकिन सिद्धू और कैप्टन अपने तेवर पर डटे हुए हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू ने कह दिया है कि मैंने हाईकमान को कह दिया है कि मैं लोगों की आशा पर खरा उतरुंगा. अगर पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष रहते हुए उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे. इस पर हरीश रावत ने कहा है कि सिद्धू क्रिकेटर रहे हैं और उनके चौके-छक्कों को पार्टी संभाल लेगी. देखें ईंट से ईंट वाले बयान पर क्या बोले हरीश रावत.
Amid the ongoing internal tussle in Punjab Congress between the Chief Minister Captain Amarinder Singh and state unit Congress president Navjot Singh Sidhu. Navjot Singh Sidhu has issued an ultimatum to the party high command saying he will destroy it completely if he was not allowed a free hand to take decisions. Sidhu addressed the gathering in Amritsar today and alleged a lack of freedom in decision-making. The ultimatum by Sidhu came after he was categorically told by the Congress state in-charge Harish Rawat that he should either sack both his advisers or else the same will be done by the party. What did Harish Rawat say on Sidhu's ultimatum? Watch this video.