scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress के सीनियर नेताओं को बुलाया गया Delhi, जारी अंतर्कलह को खत्म करने का प्रयास

Punjab Congress के सीनियर नेताओं को बुलाया गया Delhi, जारी अंतर्कलह को खत्म करने का प्रयास

पंजाब कांग्रेस सियासी संकट का सामना कर रहा है. पार्टी में जारी अंतर्कलह को खत्म करने के लिए पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं को 20 जून को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे. जहां पर सोनिया गांधी की और से दोनों नेताओं के बीच जारी मनमुटाव को खत्म करने की कोशिश की जाएगी. देखें वीडियो.

Punjab Congress is facing a political crisis. Senior leaders of the Punjab Congress have been called to Delhi for a meeting on June 20 to end the ongoing infighting in the party. Navjot Singh Sidhu and Captain Amarinder Singh will be also present in the meeting. Watch video.

Advertisement
Advertisement