scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab AajTak: 53 दिन बाद मिला मूसेवाला को इंसाफ, पंजाबी सिंगर के किलर का एनकाउंटर

Punjab AajTak: 53 दिन बाद मिला मूसेवाला को इंसाफ, पंजाबी सिंगर के किलर का एनकाउंटर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में आरोपी 2 गैंगस्टर्स को पंजाब पुलिस ने आज मार गिराया. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर भकना गांव में करीब 5 घंटे एनकाउंटर चला. मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं. मन्नू ने ही मूसेवाला को पहली गोली मारी थी. लेकिन सवाल ये है कि मूसेवाला के हत्यारे पाकिस्तान की सीमा के पास क्या कर रहे थे. उन दोनों को वहां किसने छिपाया, कहीं वो पाकिस्तान तो भागने वाले नहीं थे? पंजाब पुलिस ने बताया कि वो मूसेवाला हत्याकांड में अबतक 20 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ चुकी है. इसमें साजिश रचने वालों से लेकर हत्या करने वाले तक शामिल हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या दो कातिलों को मारने के बाद मूसेवाला का हिसाब पूरा हो गया है?

Advertisement
Advertisement