पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आज भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बड़े समारोह का आयोजन किया है. भगवंत मान शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं इसलिए जीत के बाद ही उन्होने ऐलान किया था कि उनका शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के गांव में ही होगा. पंजाब में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी राजनीति के इस सफर को शानदार और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. शहीद भगत सिंह का गांव आज बसंती रंग में रंग गया है. देखें ये रिपोर्ट.
Bhagwant Mann is all set to take oath as the Punjab chief minister at Khatkar Kalan, the ancestral village of legendary freedom fighter Bhagat Singh, in Nawanshahr district on Wednesday.