scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में घमासन, नेतृत्व बदलने की मांग को लेकर विधायकों की बैठक

Punjab Congress में घमासन, नेतृत्व बदलने की मांग को लेकर विधायकों की बैठक

कांग्रेस पार्टी के पंजाब इकाई में सियासी उठापटक जारी है. आज चंडीगढ़ में कांग्रेस आलाकमान ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इसमें पार्टी कोई बड़ा और अहम फैसला ले सकती है. दूसरी ओर इस मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बिना विश्वास में लिए मीटिंग बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है. सुत्रों के अनुसार- विधायक दल की बैठक में नेतृत्व बदलने की मांग करेंगे सिद्धू खेमे के एमएलए. अमरिंदर और सिद्धू के बीच शुरू हुआ विवाद अभी तक थमा नहीं है. देखें वीडियो.

Amid the ongoing Punjab Cong crisis, Upset Chief Minister Amarinder Singh dials President of Indian National Congress Sonia Gandhi and informs her that he is not interested in continuing as CM if he is sidelined. Suspense builds up ahead of the Punjab Congress legislature party at 5 PM today. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement