scorecardresearch
 
Advertisement

बेअदबी करने वाले युवक ने वारदात से पहले स्वर्ण मंदिर परिसर में क्या किया? हुए कई खुलासे

बेअदबी करने वाले युवक ने वारदात से पहले स्वर्ण मंदिर परिसर में क्या किया? हुए कई खुलासे

पंजाब के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना ने पूरे पंजाब को चौंका दिया है. इस घटना में बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पंजाब के CM का कहना है कि चुनाव से पहले ये सब होना किसी असामाजिक तत्वों की साजिश का अंदेशा है. हालांकि पंजाब पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जांच में कुछ बातें सामने आई है, जो युवक स्वर्ण मंदिर में घुसा था वो पिछले 4 घंटे से मंदिर परिसर में था. वो 3 बार दरबार साहिब परिसर में दाखिल हुआ था. सुबह 8:37 बजे वो दरबार साहिब में परिक्रमा के पास दिखा, फिर सुबह 11 बजे वो लंगर हॉल में दिखा और फिर शाम को 5:45 बजे वो दरबार साहिब में आया और प्रतिबंधित दायरे में कूद गया. देखें ये वीडियो.

In Amritsar a man who tried to sabotage the holy Guru Granth Sahib was allegedly lynched at a Gurdwara. However, Punjab Police and the investigating agencies have started investigating the matter. Some things have came out in the investigation, the youth who had entered the Golden Temple was in the temple premises for the last 4 hours. He was seen at Darbar Sahib complex 3 times. At 8:37 in the morning he was seen near the parikrama in Darbar Sahib, then at 11 in the morning he appeared in the langar hall and then at 5:45 in the evening he came to the Darbar Sahib and jumped in the restricted area. Watch.

Advertisement
Advertisement