पंजाब में बिकरम मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सेहत को बेहद सीक्रेटिव तरीके से रखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. जनता की मांग है कि मुख्यमंत्री की सेहत की जानकारी सार्वजनिक की जाए. इसके अलावा, बीजेपी में सुनील जाखड़ के जुड़ने की चर्चा भी काफी गर्म है. इससे पंजाब की राजनीति में हलचल मची हुई है.