scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moose Wala Last Rites: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

Sidhu Moose Wala Last Rites: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

सिद्धू मूसेवाला का मर्डर रिवेंज किलिंग यानी बदले के लिए किए गए कत्ल का एक बड़ा सबूत है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने उनकी लाश पर 24 गोलियों के निशान पाये हैं. इनमें से सिर्फ़ एक को छोड़ कर सभी की सभी गोलियां उनके जिस्म के आर-पार निकल गई थी. जो इकलौती गोली उनके जिस्म में मिली, वो उनके सिर की हड्डी में फंसी रह गई थी. यानी क़ातिल उन्हें किसी भी क़ीमत पर ज़िंदा नहीं छोड़ना चाहते थे. मूसेवाला के कत्ल का कनाडा कनेक्शन अब और साफ़ हो गया है. आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानसा में होगा. सिद्धू के अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी. देखें वीडियो.

The murder of Sidhu Moose Wala was revenge killing. The doctors who conducted the post-mortem found 24 bullet marks on his body. One bullet was stuck in his skull. Today his last rites will be performed in his native village Mansa where a huge crowd gathered. Watch video.

Advertisement
Advertisement