scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moose Wala Murder: मानसा जाते वक्त मूसेवाला की गाड़ी पर दागी गईं थीं 30 गोलियां, देखें वीडियो

Sidhu Moose Wala Murder: मानसा जाते वक्त मूसेवाला की गाड़ी पर दागी गईं थीं 30 गोलियां, देखें वीडियो

Sidhu Moose Wala Murder: रविवार को पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रविवार को मूसेवाला पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग की. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो साथी जख्मी हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. इस बीच अब एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसमें मूसेवाला की गाड़ी का एक गाड़ी पीछा करती दिख रही है. आजतक पर सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर दागी गईं 30 गोलियों की आप एक्सक्लूसिव तस्वीरें देख सकते हैं जहां दो गाड़ियों में आए 8 हमलावरों ने मूसेवाला की गाड़ी पर फायरिंग की थी. देखें ये वीडियो.

Punjab's famous singer Sidhu Musewala was shot dead on Sunday. On Sunday, there was firing on Moosewala near Jawaharke village of Mansa district of Punjab. The attackers fired 12 rounds at his Thar jeep. Canada-based gangster Goldy Brar has claimed responsibility for Sidhu Moose Wala’s murder. The Punjabi singer was shot dead in Jawaharke village of Mansa district on Sunday, May 29. On Aajtak, watch the exclusive pictures of bullets that were fired on Thar of the deceased singer. Watch this video.

Advertisement
Advertisement