scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder: नशाखोरी की लत की वजह से पंजाब वापस लौटे थे मूसेवाला के हत्यारे! पुलिस ने किया ढेर

Sidhu Moosewala Murder: नशाखोरी की लत की वजह से पंजाब वापस लौटे थे मूसेवाला के हत्यारे! पुलिस ने किया ढेर

Sidhu Moosewala Murder: पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अटारी के पास मूसेवाला केस के दो शूटरों मन्नू और रूपा को मार गिराया, तो इसके पीछे दोनों की नशाखोरी एक बड़ी वजह साबित हुई. दरअसल, तफ्तीश में ये साफ हुआ कि दोनों नशे के आदी थे और नशे के लिए मूसेवाला के कत्ल के बाद कुछ दिन बाहर फरारी काट कर पंजाब लौट आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों की नशाखोरी पंजाब पुलिस के लिए एक अच्छी बात साबित हुई, लेकिन इस वारदात ने ये भी साबित कर दिया कि पंजाब में नशा अब भी कितनी आसानी मिलता है और नशे के तस्कर यहां कितने सक्रिय हैं. आंकड़ों की बात करें, तो पंजाब नशे के मामलों में देश के तमाम राज्यों में अव्वल है. देखें वीडियो.

Police had shot the Moosewala shooter recently near the Pakistan border. It was told by police that these shooters were about to run to Pakistan but what make them wait in one old house was the habit of drugs. Watch this video.

Advertisement
Advertisement