पंजाब के गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या को लेकर गैंगवार का सायरन बजने लगा है. बवाना गैग से जुडे़ भूप्पी राणा का मर्डर का बदला लेने का ऐलान करके नया खतरा बढ़ा दिया है. इस बीच हत्या से पहले का नया सीसीटीवी फुटेज नए सवालों के साथ सामने खडडा है. सीसीटीवी में सिद्धू की थार गाड़ी आगे जा रही है और पीछे पीछे हमलावरों की कोरोला कार पीछा कर रही है. उसके पीछे तेजी से बुलेरो गाड़ी जाती हुई दिखाई दे रही है, और इसी कार में भी हमलावर बैठे थे. इस बीच पंजाब पुलिस कायदे से किसी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है और नए तरीके से एसाईटी का गठन किया गया है.
New footage from Punjab related to the murder of Sidhu Moosewala has surfaced recently. In which it is clearly seen that some people are following Sidhu's car. Punjab police is not been able to arrest them. Now Bhuppi from the Bwana gang has given an open threat to Bishnoi Gang to take revenge for Sidhu's Murder. Watch this CCTV footage.