scorecardresearch
 
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला: तिहाड़ में साजिश, कनाडा से निकली सुपारी, फिर पंजाब में कत्ल!

सिद्धू मूसेवाला: तिहाड़ में साजिश, कनाडा से निकली सुपारी, फिर पंजाब में कत्ल!

Moosewala Murder: पंजाब के मानसा जिले में रविवार शाम तक सब सामान्य था. लेकिन अचानक ही एक सड़क गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. एक काली महिंद्रा थार पर तीन गाड़ियों में मौजूद बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश वहां से भाग गए. बाद में जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सबकी आंखे सन्न रह गई.गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर मूसा पिंड की जान सिद्धू मूसेवाला मौजूद थे, जिन्हें बदमाशों ने गोलियों से भून डाला था. गाड़ी के शीशे गोलियों की वजह से चकनाचूर हो चुके थे. बताया जा रहा है कि मूसेवाला का कत्ल करने वाला बिशनोई ग्रुप लंबे समय से इसका प्लान बना रहा था. तिहाड़ में इसकी साजिश रची गई, कनाडा से सुपारी निकाली और फिर पंजाब में कत्ल किया गया. देखें पूरा मर्डर प्लान.

Punjab's famous singer Sidhu Musewala was shot dead on Sunday. On Sunday, there was firing on Moosewala near Jawaharke village of Mansa district of Punjab. The attackers fired 12 rounds at his Thar jeep. Canada-based gangster Goldy Brar has claimed responsibility for Sidhu Moose Wala’s murder. The Punjabi singer was shot dead in Jawaharke village of Mansa district on May 29. As per the sources, the murder of moosewala was hatched in Tihar, planned in canada and executed in Punjab. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement