scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder: बोलेरो में सवार थे मूसेवाला के कातिल, पुल‍िस ने ऐसे क‍िया ट्रेस

Sidhu Moosewala Murder: बोलेरो में सवार थे मूसेवाला के कातिल, पुल‍िस ने ऐसे क‍िया ट्रेस

तिहाड़ जेल में बंद गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की बात स्वीकार की है. हालांकि लॉरेंस ने साफ किया है कि इस कत्ल में उसके गैंग का हाथ है, लेकिन उसका इस कत्ल से कोई लेना-देना नहीं हैं. पहली बार कैमरे पर मूसेवाला के हत्यारों की तस्वीर सामने आई है. आजतक को एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें मूसेवाला की हत्या में शामिल बोलेरो कार एक पेट्रोल पंप पर रुकती है और गाड़ी के अंदर से शख्स बाहर आता नजर आता है. देखें ये वीडियो.

For the first time, the picture of Moosewala's suspected killers has come to the fore on camera. AajTak has got exclusive CCTV footage in which the Bolero car involved in Moosewala's murder stops at a petrol pump and a person can be seen coming out from inside the vehicle. Watch this video.

Advertisement
Advertisement