सिद्धू मूसेवाला के कत्ल ने लोगों को हिलाकर रख दिया. कोई भी एक टैलेंटेड और नौजवान पंजाबी सिंगर की ऐसी मौत के बारे में नहीं सोच सकता था. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. मूसेवाला के परिजनों ने पूरे मामले की जांच NIA और सीबीआई से कराने की मांग की है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस संबंध में चिट्ठी लिखी और कहा है कि सिक्योरिटी कम करने पर पंजाब के डीजीपी माफी मांगें. देखें ये वीडियो.