scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder Case: कौन है मूसेवाला हत्याकांड में नया नाम 'केकड़ा', शूटर्स से क्या है कनेक्शन?

Sidhu Moosewala Murder Case: कौन है मूसेवाला हत्याकांड में नया नाम 'केकड़ा', शूटर्स से क्या है कनेक्शन?

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू के हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में 30 गोली चली थीं. 8 से 9 दिन बीत गए और आज जाकर वो चेहरे बेनकाब हुए हैं. पंजाब पुलिस ने केकड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने शूटर्स को गाडियां मुहैया कराई थी. पुलिस को लगता है कि केकड़ा वो सारे राज उगल देगा जिसके बूते सीधे कातिलों की गरदन तक उनके हाथ पहुंच जाएंगे. केकड़ा ही वो शख्स है जो मूसेवाला के घह के बाहर करीब 45 मिनट तक रुका और कातिलों को पल-पल की खबरें देता रहा. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कौन है ये केकड़ा और उसके साथी. देखें इस वीडियो में.

After 8-9 days of Sidhu's Murder, police has found that 30 bullets were fired on Sidhu's car. Police has arrested a man whose name is Kekda, and it being believed by police that Kekda may lead to all the conclusion. But the question who is this guy called Kekda and his team members.

Advertisement
Advertisement