scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murderer Arrested: मूसेवाला को मारने वाला शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, 7 जून तक गुजरात में छिपा था

Sidhu Moosewala Murderer Arrested: मूसेवाला को मारने वाला शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, 7 जून तक गुजरात में छिपा था

Sidhu Moosewala Murderer Arrested: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझ रही है, इसमें चौंकाने वाला खुलासे हो रहे हैं. अब मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाले शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला से पहले 19 साल के अंकित सिरसा ने किसी की जान नहीं ली थी. मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था.जानकारी मिली है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था. वह 9वीं पास था और उसके बाद ही अपराध के अंधेरे में कूद गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

As the mystery of the Sidhu Musewala murder case is getting resolved, shocking revelations are being made in it. Now Ankit Sirsa, the 19-year old shooter who shot Moosewala from the closest point, has been arrested. Notably, Ankit Sirsa had joined Lawrence Bishnoi's gang four months ago. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement