scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murderer Arrested: पकड़े गए मूसेवाला पर गोली दागने वाले दो शूटर, द‍िल्ली पुल‍िस ने सुनाई पूरी कहानी

Sidhu Moosewala Murderer Arrested: पकड़े गए मूसेवाला पर गोली दागने वाले दो शूटर, द‍िल्ली पुल‍िस ने सुनाई पूरी कहानी

मूसेवाला मर्डर में शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंकित सिरसा नाम का शूटर सिर्फ 19 साल का है. और ये उसका पहला मर्डर था. 7 जून तक दोनों गुजरात में छुपे थे. मर्डर से पहले इन लोगों ने वीडियो भी बनाया था. अंकित नौवी पास है और सिर्फ चार महीने पहले उसन गैंग ज्वाइन किया था. हथियारों के साथ अंकित और सचिन के कई फोटो वायरल हो रहे है. अंकित सिरसा ने दोनों हाथो से गोलियां चलाई थी. प्रियव्रत फौजी और अंकित ने पंजाब पुलिस की वरदी पहन रखी थी ताकि कभी जरूरत पड़े तो भागने में मदद मिले. इस मामले पर HGS Dhaliwal ने पूरी जानकारी दी. देखें वीडियो.

Delhi police have got great success in Sidhu Moosewala Murder. Delhi police have arrested two shooters, Ankit Sirsa and Priyavrat Fauji. Police have told that Ankit Sirsa is just 19 and this was his first murder. Ankit fired on Sidhu with both of his hands. HGS Dhaliwal has told the whole story to the media. Watch this video.

Advertisement
Advertisement