पंजाब में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है, जहां जहरीली हवा से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. पराली जलाने की वजह से उत्पन्न प्रदूषण ने आधे नवंबर तक लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है. विशेष रूप से उत्तरी भारत में घने कोहरे की स्थिति है, जो हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. विजिबिलिटी शून्य होने के चलते लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.