पंजाब के अमृतसर में शिव सेना नेता सुधीर सूरी की हत्या में फिर से 'के-टू' कनेक्शन सामने आया है. वो कनेक्शन जो लंबे समय से कभी कश्मीर तो कभी पंजाब में हिंदुस्तान का माहौल खराब करने की कोशिश करता रहा है. अब तक की तफ्तीश ये इशारा करती है कि सुधीर सूरी का कत्ल कोई निजी रंजिश का नतीजा नहीं, बल्कि पंजाब में चल रही नफरती टारगेट किलिंग का हिस्सा है.
The 'K-2' connection has again come to the fore in the murder of Shiv Sena leader Sudhir Suri in Amritsar, Punjab. The investigation so far indicates that the murder of Sudhir Suri is not the result of any personal enmity, but part of the hateful target killings going on in Punjab.