scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab CM Office में Corona की दस्तक, Channi के दफ्तर के 2 लोग पॉजिटिव

Punjab CM Office में Corona की दस्तक, Channi के दफ्तर के 2 लोग पॉजिटिव

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के दफ्तर में कोरोना ने सेंध लगा दी है. चन्नी के दफ्तर के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज फिरोजपुर में पीएम मोदी की रैली में अब चन्नी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे. पंजाब में कल कोविड के केस में भारी उछाल आया है. कल कोविड के 1027 मरीज सामने आए हैं. उधर, बॉलीवुड में भी कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं. गायक सोनू निगम कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी और बेटे को भी कोरोना हुआ है. हालांकि सोनू निगम इस समय़ परिवार समेत दुबई में हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

Two staff members in Punjab Chief Minister Charanjit Channi's office have been tested Corona positive. CM Channi will now attend PM Modi's rally in Ferozepur through video conferencing. Watch this video.

Advertisement
Advertisement