अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन का सिलसिला जारी है. पंजाब के पूर्व मंत्री प्रकट सिंह ने इसे पंजाब को बदनाम करने की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि डिपोर्ट किए गए लोगों को सिर्फ पंजाब में ही क्यों उतारा जा रहा है, जबकि यह काम दिल्ली या गुजरात में भी हो सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिकी प्रशासन से बात करने की अपील की है. पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने भी इसे पंजाब के साथ भेदभाव बताया है.