scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab: पट‍ियाला में क्यों भ‍िड़े शिवसेना और खालिस्तानी समर्थक, जानें पूरा मामला

Punjab: पट‍ियाला में क्यों भ‍िड़े शिवसेना और खालिस्तानी समर्थक, जानें पूरा मामला

शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में शिवसेना और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प हुई. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. पटियाला के काली माता मंदिर के पास हुई इस झड़प के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी है. इलाके में भारी सुरक्षबलों की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने मामले सुलझाने की कोशिश की तो पुलिस पर भी पथराव हुआ. हिंसा का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लोग हवा में तलवार लहराते दिख रहे हैं. भ्रामक खबरों को लेकर भी पुलिस बहुत सतर्क है. जानें क्या है पूरा मामला.

A violent clash broke out between Shiv Sena and Khalistani supporters in Patiala, Punjab today. Video of violence has also surfaced in which people are seen waving swords in the air. The situation is very tense In the area. Know what is the whole matter.

Advertisement
Advertisement