बात उस वीडियो की जिसे सिद्धू मूसेवाला का आखिरी वीडियो बताया जा रहा हैं. दावा ये है कि हमले से ठीक पहले मूसेवाला ने अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी, वीडियो में मूसेवाला यही बोलते हुए सुनाई दे रहे है कि किसी भी दिन उनकी मृत्यु हो सकती है. क्या ये वीडियो मूसेवाला ने हमले से ठीक पहले पंजाब पुलिस को भेजा था, या कुछ और ही है इस वीडियो का सच. देखिए सिद्धू मूसेवाला का वायरल वीडियो और जानिए उससे जुड़े दावों की पड़ताल. क्या वाकई मूसेवाला ने वीडियो बनाकर अपनी मौत का आशंका जताई थी, देखिए इस वीडियो में.