scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress Crisis का अंत कब? सिद्धू का अब क्या होगा?

Punjab Congress Crisis का अंत कब? सिद्धू का अब क्या होगा?

पंजाब कांग्रेस की कलह के बीच आखिरकर सिद्धू की मुलाकात प्रियंका गांधी से हो गई. सिद्धू दो दिन से दिल्ली में जमे थे और बैठक के बाद सिद्धू ने ट्वीट करके कहा कि लंबी बातचीत चली. पंजाब में कांग्रेस के संकट पर दिल्ली में लगातार बैठक चल रही है. राहुल के घर प्रियंका और सोनिया की बैठक चल रही है. माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए सिद्धू को आलाकमान ने दोबारा बातचीत के लिए बुलाया है. इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी दूसरी बार बातचीत के लिए बुलाया गया था. देखिए ये रिपोर्ट.

Amid the internal tussle inside the Punjab Congress for several days, Navjot Singh Sidhu met party general secretary Priyanka Gandhi Vadra on Wednesday morning during which he reportedly discussed his role in the revamp in the party's state unit ahead of assembly polls. Will the conflict inside the Punjab Congress sorted after this meeting? Watch this report to know.

Advertisement
Advertisement