scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab News: कौन हैं भगत सिंह को 'आतंकी' कहने वाले सांसद सिमरनजीत सिंह?

Punjab News: कौन हैं भगत सिंह को 'आतंकी' कहने वाले सांसद सिमरनजीत सिंह?

संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह को 'आतंकवादी' कहने पर पंजाब की राजनीति में बवाल मच गया है. मान ने इसके पीछे वजह भी बताई है. दरअसल, करनाल में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए सिमरनजीत सिंह मान से पूछा गया था कि उन्होंने अतीत में भगत सिंह को 'आतंकवादी' क्यों कहा था, जबकि वह तो देश के लिए शहीद हुए थे.इस पर मान ने जवाब दिया क‍ि समझने की कोशिश कीजिये. सरदार भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी को मारा था, उन्होंने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह की हत्या की थी. इस वीडियो में देखें पंजाब से जुड़ी हर बड़ी खबर.

There has been a ruckus in Punjab politics after Sangrur MP Simranjit Singh Mann called freedom fighter Bhagat Singh a 'terrorist'. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement