scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu के आने के बाद Punjab में 'कैप्टन' कौन? CM Amarinder ने दिया ये जवाब

Sidhu के आने के बाद Punjab में 'कैप्टन' कौन? CM Amarinder ने दिया ये जवाब

पंजाब में लंबे समय तक चले कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू विवाद के खात्मे के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर ने आजतक से खास बातचीत की. सिद्धू के मुद्दे पर बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम सब एक टीम की तरह काम कर रहें हैं. आपको बता दें, पंजाब आलाकमान ने पिछले दिनों लंबी बातचीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया. सिद्धू के अध्यक्ष पद संभालने के बाद, पंजाब में असली कैप्टन कौन के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ कन्फ्यूजन है. पिछले 4 साल तक सुनील जाखड़ अध्यक्ष रहे. उनका और मेरे साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. अब नया अध्यक्ष आने के बाद इस तरह की बात क्यों सामने आ रही है. इस Video में देखिए और क्या बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह.

Navjot Singh Sidhu took charge as the Punjab Congress chief in the presence of Chief Minister Amarinder Singh on July 23. The move by Congress high command was aimed to reduce tensions between the two top leaders in Punjab ahead of elections in the state. Watch the exclusive interview with CM Amarinder Singh.

Advertisement
Advertisement