अमृतपाल सिंह पंजाब को खालिस्तान बनाना चाहता है और वो ये कहता है कि वो भारत के किसी भी कानून और संविधान को नहीं मानता. और वो पंजाब को खालिस्तान बना कर रहेगा. लेकिन यही खालिस्तानी पंजाब की हाई कोर्ट में कानूनी मदद मांगने के लिए याचिका दायर करता है और भारत के कानून और भारत के संविधान को आधार बना कर अदालत में ये कहता है कि उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
Amritpal Singh wants to make Punjab Khalistan and he says that he does not follow any law and constitution of India. And he will continue to make Punjab Khalistan. But the same Khalistani files a petition in the High Court of Punjab seeking legal help.