scorecardresearch
 
Advertisement
राजस्थान

राजस्थान: तंत्र-मंत्र का ऑनलाइन धंधा, लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

पहले तांत्रिक चंद रुपयों का देता था ऑनलाइन विज्ञापन.
  • 1/5

आजकल आपने ऑनलाइन ठगी के मामले सुने होंगे. क्या आपने तांत्रिकों को फेसबुक और सोशल मीडिया पर विज्ञापन के माध्यम से ठगी के मामले के बारे में सुना है? यही नहीं ऐसे तांत्रिक लोगों को डरा धमकाकर और मौत का डर दिखाकर लाखों रुपये भी लूट लेते हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आया है. यहां एक तांत्रिक बाड़मेर पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

परिवार में सुख-शांति फिर मौत के डर दिखाकर लूटता था रुपये.
  • 2/5

बताया जा रहा है कि पंजाब का रहने वाला तांत्रिक पहले चंद रुपयों का ऑनलाइन विज्ञापन देता था. उसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों को भी अपने चंगुल में फंसा लेता था फिर लोगों को डरा धमकाकर लाखों रुपये लूट लेता था. पुलिस का कहना है कि तांत्रिक ने बाड़मेर जिला के रहने वाले एक परिवार को मौत का डर दिखाकर उनसे 2,740,00 रुपये लूट लिए. यही नहीं, आरोपी तांत्रिक ने घर में शांति के लिए तंत्र विद्या का लालच देकर 10 दिनों में परिवार से 25 बार रुपये मंगवा लिए. 

ऑनलाइन ठगी: घर में सुख-शांति और बरकत का लालच देता था तांत्रिक
  • 3/5

दरअसल, ये मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले जोगाराम के बेटे अर्जुन के साथ ये घटना हुई है. थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी तांत्रिक दीपक कुमार को पंजाब के उसके घर से पकड़ लिया गया है. साथ ही 2.09 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी पंजाब के बस्ती दानिशमंद सतनाम नगर जालंधर में रहता था. वह सोशल मीडिया पर तंत्र-विद्या के विज्ञापन दिखाकर लोगों को उनके घर में सुख-शांति और बरकत होने का लालच देकर पहले झांसे में फंसाता था.

Advertisement
परिवार में सुख-शांति फिर मौत के डर दिखाकर लूटता था रुपये.
  • 4/5

इसके बाद फिर उसी तंत्र विद्या से घर में होने वाले नुकसान को लेकर डराता था. गुड़ामालानी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.09 लाख रुपये बरामद किए है. यह तांत्रिक इस तरीके से दर्जनों लोगों को अब तक चूना लगा चुका है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछकाछ की जा रही है. 

10 दिनों में परिवार से 25 बार मंगवाए रुपये.
  • 5/5

पुलिस का कहना है कि ऐसे तांत्रिक घर में पूजा पाठ करवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. लोगों को बहला-फुसलाकर शांति के नाम पर पैसे एंठते हैं. जब लोग पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें मौत का डर दिखा कर लूटते हैं. ऐसे में लोगों से सावधान रहना चाहिए.

Advertisement
Advertisement