राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर खेल- खेल में गांव की तीन बच्चियां एक कार में घुस गईं और अंदर से लॉक कर लिया. तीनों बच्चियों की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई. इनकी उम्र करीब 5 वर्ष से 8 वर्ष तक थी. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कारने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. बताया जा रहा है कि खेलते खेलते बच्चे कार में घुस गए खिड़की और दरवाजे बंद होने की वजह से बच्चों का दम घुट गया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि गांव कांधौली में एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा था सभी लोग सत्संग में व्यस्त थे. इसलिए किसी को यह मालूम नहीं चला कि कब बच्चियां खेलते- खेलते कार में घुस गईं और अपने आपको अंदर से लॉक कर दिया.
इस दर्दनाक घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव का माहौल गम में बदल गया. परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अहसास न था कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा.
रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम का कहना है कि, बुधवार को कंडोली गांव की तीन बच्चियां अपने घर के बाहर खेलते-खेलते घर के पास खड़ी कार में बैठ गईं. इसी बीच कार अचानक लॉक हो गई. बच्चियां कार से बाहर नहीं आ सकीं और बेहोश हो गईं. कुछ समय बाद परिजनों ने बच्चियों को ढूंढना शुरू किया और देखा कि वो सभी कार में बेहोशी की हालत में हैं. उन्हें लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.