scorecardresearch
 
Advertisement
राजस्थान

धौलपुर: पंचायत चुनाव का रिजल्ट आते ही मतगणना केंद्र पर बवाल, फायरिंग-तोड़फोड़

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 1/9

धौलपुर जिले की सैंपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवा दिए लेकिन ग्राम पंचायत बरा गांव में चुनाव परिणाम घोषित होने के करीब एक घंटे बाद हारे हुए दो प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थकों ने मतगणना केंद्र के अंदर घुसकर चुनाव टीम को घेर लिया और केंद्र के अंदर ही फायरिंग के साथ-साथ जम कर पथराव शुरू कर दिया. (धौलपुर से उमेश मिश्रा की रिपोर्ट)

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 2/9

समर्थकों ने आक्रोशित होकर केंद्र के बाहर खड़ी एक पुलिस कांस्टेबल की बाइक को भी आग के हवाले करके करीब चार अन्य बाइकों को तोड़ दिया. 

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 3/9

समर्थकों द्वारा अचानक घेरकर की गई फायरिंग से मतदान दल के कर्मी घबरा गए. वहीं, फायरिंग के बाद पुलिस को भी जवाब में हवाई फायरिंग करके समर्थकों को इधर-उधर भगाना पड़ा.
 

Advertisement
मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 4/9

सैकड़ों की तादाद में भीड़ को देख चुनावी टीम ने मतगणना केंद्र के अंदर से दरवाजा बंद कर छिप कर जान बचाई. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव एवं फायरिंग भी कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए मतदान दल को सुरक्षित बाहर निकालकर सैंपऊ के लिए रवाना किया.
 

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 5/9

दरअसल, पूरा मामला यूं है कि सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव शनिवार को कराया गया था. ग्राम पंचायत बरा में सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ मतदान देर शाम 5:30 बजे तक शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. मतदान समाप्त होने के बाद केंद्र पर ही मतगणना शुरू कराई गई. सरपंच पद के चुनाव मैदान में शीला त्यागी, भगवान देवी और और एक अन्य प्रत्याशी थी.

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 6/9

मतगणना समाप्त होने के बाद मतदान दल ने शीला त्यागी को विजयी घोषित कर दिया. शीला त्यागी की जीत होने के बाद हारे हुए दोनों प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थकों में आक्रोश भड़क गया. पुलिस एवं प्रशासन की टीम जैसे ही विजयी प्रत्याशी शीला त्यागी को घर पहुंचाने लगी तो उसी वक्त हारी हुई प्रत्याशी भगवान देवी और श्रीमती के सैकड़ों समर्थक भड़क गए और पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया.

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 7/9

उपद्रवियों ने मतगणना केंद्र में घुसकर पुलिस कांस्टेबल की एक बाइक में आग लगा दी और चार बाइक को पत्थरों से तोड़ दिया. अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस ने भी जबाब में हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिससे गांव में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई.

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 8/9

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बरा ग्राम पंचायत में चुनाव व परिणाम घोषित होने के करीब एक घंटे बाद मतदान दल वापसी की तैयारी कर रहे थे, तभी हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने केंद्र के अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी व मतदान दल को घेर लिया. सूचना मिलते ही हम और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया. मतदाल दल को सुरक्षित निकाल लिया है. कोई भी घायल नहीं हुआ है.

मतगणना केंद्र के अंदर तोड़फोड़ व फायरिंग.
  • 9/9

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद विवाद हुआ था लेकिन फिलहाल मौके पर शांति स्थापित हो गई है. उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगाने के साथ चार बाइक को पथराव से तोड़ दिया है. पूरे घटनाक्रम में किसी के भी चोट एवं हताहत नहीं हुआ है. उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement