Rajasthan Fatehpur Weather Update, 27 December 2021: लंबे समय तक जमाव बिंदु के नीचे रहे तापमान के सामान्य होते ही राजस्थान के शेखावाटी में अब कोहरा जोर पकड़ने लगा है. इलाके में फतेहपुर सहित ग्रमीण क्षेत्रों में देर सुबह तक घना कोहरा छाया रहा. सुबह 10 बजे तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 फीट ही रह गई. वाहन चालकों को फॉग लाइटें जलानी पड़ीं. (रिपोर्ट- राकेश गुर्जर)
वहीं, वाहनों की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे की बजाय 50 से 55 किमी ही आ गई. लंबी दूरी पर संचालन होने वाली रोडवेज की एक दर्जन एक्सप्रेस गाड़ी दो से तीन घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंचीं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) के परिक्षार्थी घंटोंभर बसों का इन्तजार करते रहे जिसके कारण हाइवें व बस स्टेण्ड पर परिक्षार्थीयों की भीड़ रही.
किसानों के अनुसार रबी फसलों के लिए कोहरा अमृत वर्षा माना जा रहा है. कोहरे के साथ फसलों को नाइट्रोजन मिलने लगी है, इससे अच्छी बढ़वार जाएगी. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार लंबे समय तक कोहरा रहा तो फसलों के लिए अच्छा संकेत है. उधर, चक्रवात के दबाव में रविवार को दिनभर मौसम बदला रहा. फतेहपुर मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई. देर सुबह तक कोहरा छाया रहा. दिनभर सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. इससे दिन का तापमान 5 डिग्री गिरकर 22 डिग्री पहुंच गया. ऐसे में सर्दी का असर बढ़ गया. देर शाम फिर कोहरा छा गया.
रविवार को सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ शेखावाटी सहित जिले में कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई. बादल छाए रहने दोपहर बाद धूप भी गायब रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार कों न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया. रविवार को अधिकतम तापमान 22.0 व न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 27.0 व न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया.
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, रबी की फसल के लिए मावठ फायदेमंद रहेगा. सरसों, चने, गेहूं सहित अन्य फसलों की बढ़वार होगी. पाले की स्थिति समाप्त हो जाएगी. स्वास्थ्य शहर के प्रमुख डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में एहतियात जरूरी है. एका-एक दिन में सर्दी बढ़ने से पहनावे का ध्यान रखना होगा, अन्यथा सर्दी-जुकाम व बुखार की चपेट में आने की ज्यादा संभावना रहेगी.
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि लगातार दो लोकल चक्रवात बनने से पूरे प्रदेश में दो दिन से मौसम का मिजाज बदल रहा है. शेखावाटी के झुंझुनूं, सीकर, चूरू, जिले में 29 दिसंबर तक बादलों की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान शेखावाटी सहित प्रदेशभर में कोहरा एवं शीतलहर की स्थिति भी बने रहने से सर्दी का असर तेज रहेगा. जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिले में कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है.