राजस्थान के जोधपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां हारे हुए प्रत्याशी ने जब धन्यवाद सभा रखी तो लोग इतने भावुक हो गए तो सभा में ही 21 लाख रुपये की राशि जुटा ली.
(रिपोर्ट: अशोक शर्मा)
दरअसल, यह मामला जोधपुर के पीपाड़ तहसील के नानण गांव का है, यहां एक अनूठी मिसाल देखने को मिली. पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सुंदर देवी ने मकू देवी को 84 मतों से हराया. इस मामूली अंतर की हार के बाद एक धन्यवाद सभा रखी गई. इस सभा में ग्रामीणों ने उनकी आर्थिक सहायता का निर्णय लिया.
इस सभा में 21 लाख रुपये जुटाए गए. ग्रामीणों ने मक्कू देवी के पति के सिर पर नोटों का थाल रखकर घर के लिए विदा किया. फिर धन्यवाद सभा में प्रत्याशी ने निर्वाचित वार्ड पंचों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. ग्रामीणों ने मनोबल बढ़ाने के लिए जो कदम उठाया है, वह चर्चा का विषय बन गया.
राशि जुटाने में प्रत्याशी के परिवार के मित्र श्याम चौधरी ने साढ़े पांच लाख, एक अन्य मित्र ने 51 हजार जबकि निवर्तमान सरपंच भानाराम ने एक लाख 11 हजार रुपये दिए. देखते ही देखते इस सभा ने 21 लाख रुपये इकट्ठे कर दिए. इतना ही नहीं धन्यवाद सभा में सब के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया था.